गुमला, मई 12 -- भरनो। सीताराम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,भरनो में रविवार को विभाग स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार,संकुल प्रमुख संजीव कुमार सिन्हा, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार राय,अध्यक्ष किशोर साहू और सचिव श्रीकांत केशरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।बैठक में आगंतुक मेहमानों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। विभाग निरीक्षक ने बैठक की भूमिका पर प्रकाश डाला और विभाग के आगामी कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं और योजनाओं पर चर्चा की। शांति मंत्र के साथ बैठक का समापन किया गया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...