बोकारो, जुलाई 17 -- सशिविमं तेलो में संस्कृति ज्ञान महा अभियान चंद्रपुरा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में संस्कृति ज्ञान महा अभियान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जय नारायण साव (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) एवं विशिष्ट अतिथि भागवत दासौंधी (रेलवे ट्रैक मैनेजर), राष्ट्रीय लोकगायक सोहराय महतो, अभिभावक प्रतिनिधि राजेश चंद्र मंडल, समिति सदस्या नेहा कुमारी व सदस्य सूरज कुमार एवं प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख, वरिष्ठ आचार्य व आचार्यागण उपस्थित थे। प्रधानाचार्य ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा व प्रचार-प्रसार करना हम सभी का कर्तव्य है। विद्या भारती खिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित यह अभियान विद्यार्थियों एवं समाज के लोगों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का प्रयास है। इस अभियान के अंतर्गत कक्षा तृतीय से द्वादश तक...