बोकारो, जुलाई 30 -- सशिविमं तेलो में विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच चंद्रपुरा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में मंगलवार को स्वास्थ्य जाच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा अष्टम, नवम एवं दशम के 160 भैया-बहनों का स्वास्थ्य का परीक्षण कर सभी की रक्त जांच, लंबाई, भार, ग्लूकोज की मात्रा, रक्तचाप आदि की जांच की गई। नावाडीह पीएचसी, तेलो अस्पताल के लैब टेक्नीशियन गौतम कुमार, फार्मासिस्ट राकेश रोशन एवं सहायक स्वास्थ्य कर्मी गौतम कुमार ने अपनी भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यालय में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। इससे भैया-बहनों के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायता मिलती है। आचार्य शिवलाल नायक, डालेश्वर महतो, प्रेम कुमार, अनन्त पांडेय, दीपांजली कुमारी, वंदना झा, सोनी कुमारी, श्वेता कुमारी आ...