बोकारो, अगस्त 8 -- चंद्रपुरा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में गुरूवार को रक्षाबंधन पर बाल एवं किशोर वर्ग की बहनों के लिए राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय, कन्या भारती प्रमुख नीलम कुमारी एवं सह प्रमुख वंदना झा की देखरेख में छठी कक्षा से दशवीं तक की बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा रंग बिरंगी आकर्षक राखियां बनाई। इस प्रतियोगिता में कक्षा अष्टम की परणिता कुमारी प्रथम, नवम की निशा कुमारी द्वितीय तथा नवम की ही पूजा कुमारी तृतीय स्थान पर रही। प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों का निरीक्षण करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बालिकाओं के कौशल विकास, सांस्कृतिक बोध एवं आत्मविश्वास को बल मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...