बोकारो, नवम्बर 4 -- सशिविमं तेलो में गुरु नानक देव की जयंती मनी चंद्रपुरा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में मंगलवार को सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरु नानकदेव जी की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई। प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय ने गुरु नानक देव के बचपन की प्रसिद्ध घटना सच्चा सौदा का उल्लेख करते हुए कहा कि असली व्यापार वही है, जिससे मानवता का कल्याण हो। जयंती प्रमुख अजय कुमार गोराई ने कहा कि गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने समाज में समानता, सत्य, ईमानदारी और सेवा का संदेश दिया। उनका जीवन दर्शन नाम जपो, कीरत करो, वंड छको आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। छात्रा जान्वी कुमारी, अवनि कुमारी, अमन कुमार, ऋषभ कुमार, रोशन पांडेय, आशीष कुमार, श्रेय भारती आदि ने नानक देव की जीवनी, उनके उपदेश, कविता पाठ आदि प्रस्तुत किए। कन्या भारती की स...