बोकारो, सितम्बर 27 -- चंद्रपुरा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में शुक्रवार को अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। वंदना सभा में कक्षा प्रवेश (अरुण) से दशम तक के भैया-बहनों का परीक्षा परिणाम घोषित एवं वितरित किया गया। इसमें मातृ भारती की संरक्षक स्मृति वर्णवाल, अध्यक्ष ममता कुमारी, कोषाध्यक्ष निधि कुमारी, श्रुति वर्णवाल, प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय, परीक्षा प्रमुख संजय गिरि, संगणक आचार्य अश्विनी प्रमाणिक आदि शामिल थे। वाटिका वर्ग में कक्षा अरुण के भैया तेजस राज एवं कक्षा उदय के भैया अंकित कुमार, शिशु वर्ग में कक्षा चतुर्थ की बहन साक्षी वर्मा, बाल वर्ग में कक्षा अष्टम के भैया ओजस राज व किशोर वर्ग में कक्षा दशम के भैया सोनू कुमार सर्वश्रेष्ठ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...