धनबाद, जुलाई 27 -- सिजुआ। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेतुलमारी में विद्या भारती योजना के तहत शनिवार को संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में तेतुलमारी, कतरास श्यामडीह, बाघमारा, भूलीनगर व सिनीडीह के विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अंग्रेजी व कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे गये थे। जिसमें विजेता शिशु वर्ग प्रतिभागियों में कंप्यूटर विषय में प्रथम तेतुलमारी, द्वितीय सिनीडीह व तृतीय भूलीनगर। बाल वर्ग से प्रथम भूलीनगर, द्वितीय तेतुलमारी व तृतीय कतरास श्यामडीह। किशोर वर्ग से प्रथम भूलीनगर, द्वितीय बाघमारा व तृतीय तेतुलमारी रहा। अंग्रेजी विषय में शिशु वर्ग से प्रथम बाघमारा, द्वितीय श्यामडीह व तृतीय भूलीनगर। बाल वर्ग से प्रथम तेतुलमारी, द्वितीय श्यामडीह व तृतीय भूलीनगर। किशोर वर्ग से प्रथम ...