धनबाद, दिसम्बर 21 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेतुलमारी में शनिवार को विद्यालय स्तर पर सप्तशक्ति संगम (मातृशक्ति जागरण) व संस्कार निर्माण को केंद्र में रखते हुए एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ अरविंदर कौर ने किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजू देवी ने की। मौके पर वक्ता के रूप में अनुराधा कुमारी व अनीता कुमारी साव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मातृशक्ति परिवार की आधारशिला है। नारी के संस्कारित होने से ही सुसंस्कारित समाज व सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। उन्होंने माताओं से अपने मन, वचन व कर्म के माध्यम से बालकों के संस्कार निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का अपील की। कार्यक्रम की संयोजिका रेणु कुमारी व सह-संयोजक के रूप में अपर्णा चटर्जी का सराहनीय यो...