धनबाद, जुलाई 17 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को संस्कृत बोध परियोजना जन जागरण अभियान का उदघाटन कांको मठ के ज्योतिषाचार्य मदन मोहन झा व स्कूल के प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्कृति ज्ञान महाअभियान के शुभारंभ के दौरान कहा कि विश्व में प्रत्येक देश अपने संस्कृतिक परंपराओं, जीवन मूल्य, ज्ञान-विज्ञान व महापुरुषों के अनुभवों को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में भावी पीढ़ी को शिक्षा के माध्यम से सौंपने का प्रयास करती है। समाज को भारत व भारतीयता, अपने मान बिंदुओं, सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्थलों आदि का जन जागरण करने के उद्देश्य से संस्कृति बोध परियोजना का महासंपर्क अभियान 16 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा। संस्कृति ज्ञान परीक्षा को समाज में ले जाने की दृष्टि से विद्या भारती द्वारा प्रय...