धनबाद, नवम्बर 30 -- सिजुआ। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेतुलमारी में शनिवार को व्यंजन प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य चितरंजन कुमार सिंह तथा छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने संयुक्त रूप से किया। छात्र-छात्राओं ने मिठाई, पानी पुरी, रसगुल्ला, इडली, डोसा, ढोकला, चाट सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार कर स्टॉल लगाए। श्रेष्ठ व्यंजन प्रस्तुत करने वाले छात्रों को विद्यालय प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशाल कुमार सिन्हा, निर्मल उपाध्याय, अशोक कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, अपर्णा चटर्जी, परमेश्वर झा, राहुल कुमार, अरुण कुमार तथा कुमार गौरव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...