बोकारो, जनवरी 14 -- जरीडीह बाजार। बेरमो प्रखंड के जरीडीह बाजार स्थित अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया गया। अतिथि के रूप में जरीडीह पूर्वी मुखिया कंचन देवी व पंसस पिंकी देवी तथा कस्तूरबा ढोरी की प्रधानाचार्य रूमी सरकार व सशिविमं पिछरी की प्रधानाचार्य झरना चटर्जी उपस्थित रही। यहां बताया गया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के भीतर छिपी दिव्य शक्तियों को जागृत करना है। यहां विशिष्ट माता को सम्मानित किया गया जो इस बदलते समाज में भी संयुक्त परिवार लेकर चल रही हैं। 200 माताओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सचिव समाजसेवी अनिल अग्रवाल का पूर्ण सहयोग मिला। कार्यक्रम की संयोजिका रुबीना दीदी, सहयोगी शकुंतला दीदी, उद्घोषक शिवानी सिंहा, रीता दीदी, स्वेता दीदी, खुशबू दीदी व विनीता दीदी सहित सभी आचार्यों का सहयोग मिला। स...