गुमला, दिसम्बर 24 -- गुमला। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में बुधवार शिक्षाविद महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक देवेंद्र नाथ तिवारी, गणेश साहू, अन्नपूर्णा देवी, प्रवीण कुमार सिन्हा एवं विकास कुमार ने महापुरुषों के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर वरीय शिक्षक देवेंद्र नाथ तिवारी ने महामना मालवीय को काशी हिंदू विवि का प्रणेता बताते हुए उनके राष्ट्रनिर्माण में योगदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि मालवीय भारत के एकमात्र व्यक्ति थे जिन्हें महामना की उपाधि प्राप्त हुई। वहीं आचार्य गणेश कुमार साहू एवं संगीता कुमारी ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें प्रखर वक्ता, कवि और महान राष्ट्रवादी नेता बताया। कार्...