गुमला, फरवरी 24 -- गुमला। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन जांच परीक्षा रविवार को आयोजित हुई। परीक्षा में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की थीं। जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे और सफल विद्यार्थियों का नामांकन किया जाएगा। परिणाम की जानकारी विद्यालय के नोटिस बोर्ड व फोन के माध्यम से अभिभावकों को दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...