गुमला, जुलाई 19 -- गुमला, संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को करियर मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंहा, शिक्षक और विद्यार्थियों ने भाग लिया। सत्र में विशेषज्ञों ने छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध करियर विकल्प, आवश्यक कौशल और शिक्षा के महत्व की जानकारी दी। विद्यार्थियों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार पाठ्यक्रम और व्यावसायिक प्रशिक्षण के बारे में मार्गदर्शन मिला। प्रधानाचार्य ने इस पहल को विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिए उपयोगी बताया। मार्गदर्शक डॉ. सूरज प्रसाद ने कहा कि ऐसे सत्र युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम कदम हैं और यह आयोजन आगे भी जारी रहेगा। विद्यार्थियों ने इस सत्र को बेहद लाभकारी...