गुमला, मई 5 -- गुमला प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु मंदिर गुमला में सोमवार को दादा-दादी,नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने अभिभावकों को सम्मान के साथ स्कूल परिसर में अभिवादन किया। इसके उपरांत स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव विजय बहादुर सिंह,प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा,अधिवक्ता शंभु सिंह,अनिल प्रसाद व सिद्धेश्वरी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभांरभ किया। दादा-दादी,नाना-नानी सम्मान समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृति प्रस्तुति दी। नृत्य-गीत के आकर्षक प्रस्तुति ने सबों को लुभाया व प्रफुल्लित किया। अपने घरों के बुर्जुगों के सम्मान में कविता पाठ ने एक-दूसरे के स्नेह-लगाव को दिखाया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित शंभु सिंह व अनिल प्रसाद न स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते कहा कि ऐसे आयोज...