सोनभद्र, दिसम्बर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। भारतीय प्रशासनिक सेवा ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस रविवार को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में डीएम बद्रीनाथ सिंह को बैच लगाकर मनाया गया। इस दौरान डीएम ने रक्षा मंत्रालय को भेजे जाने वाली धनराशि के लिए रशीद कटवाकर सुपुर्द किए। डीएम ने जनपद के सभी अधिकारियों-कार्मिकों के साथ ही आम नागरिकों से आग्रह किया कि वह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे उत्साह के साथ सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाएं और देश के प्रहरी सैनिकों एवं आश्रितों के कल्याणा एवं पुनर्वास के लिए एकत्र किये जाने वाली धनराशि में स्वेच्छा से सहयोग दे। जिलाधिकारी ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर प्रतीक झंडों/कार झंडों का कोई मूल्य निर्धारित नहीं होता, ये अमूल्य है। ये धन संग्रह करने के लिए प्रतीक और देशवासियों की तरफ से सैनिक की देश की रक्ष...