आदित्यपुर, दिसम्बर 8 -- गम्हरिया, संवाददाता। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों का संगठन द वॉरियर्स ऑफ कोल्हान की ओर से देशभक्ति पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टायो गेट स्थित सरना उमूल सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि सरहद की सीमा पर अपने कर्तव्य पर अडिग सेनाओं के कारण ही करोड़ों देशवासी आज चैन की नींद सो रहे हैं। यह दिन हमें उन शहीदों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की सीमाओं पर, ऊंचे पहाड़ों पर, तपते रेगिस्तानों में और कठिन परिस्थितियों में डटे रह कर देश की सुरक्षा की, ताकि देशवासी चैन की नींद सो सकें। कहा कि आज हमें पूर्व सैनिकों के साथ-साथ उनके परिवारों को भी समान रूप से सम्मान देना चाहिए, जिन्होंने सालों-साल अपने प्रियजनो...