लातेहार, दिसम्बर 21 -- लातेहार, प्रतिनिधि। 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, लातेहार स्थित वाहिनी मुख्यालय में शनिवार को सशस्त्र सीमा बल का 62वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 5 किलोमीटर दौड़ से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में बलकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके उपरांत कमांडेंट राजेश सिंह ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन किया गया। यह फाइनल मुकाबला 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एवं लातेहार वॉलीबॉल एसोसिएशन के बीच खेला गया। स्थापना दिवस के अवसर पर बलकर्मियों के लिए तम्बोला एवं रस्सा-कस्सी जैसी मनोरंजक एवं प्रतिस्पर्धात्मक खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं के समापन के पश्चात कमांडेंट राजेश सिंह द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता की प्रथम एवं द्वितीय विजेता टीमों सहित त...