लखीसराय, सितम्बर 22 -- कजरा, एक संवाददाता। रविवार को अनिल कुमार पठानिया कमांडेंट 16वीं वाहिनीं के निर्देशानुसार सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी डी कंपनी कजरा एवं प्रखंड कार्यालय सूर्यगढ़ा द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान रैली निकाली गई,जिसमें मुख्य अतिथि एसपी अजय कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में एसएसबी के सहायक कमांडेंट अभिनव तोमर द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों, ग्रामीणों एवं प्रशासनिक कर्मचारियों को कार्यक्रम से अवगत कराया गया। वहीं एसपी अजय कुमार द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा अपने गांव,घर के आसपास साफ- सफाई रखने हेतु आग्रह किया गया। बताया कि 2025 में स्वच्छता उत्सव थीम के तहत कार्यक्रम किया जा रहा है । उन्होंने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने की बात कही और कपड़े के थैले इस्तेमाल करने की...