मोतिहारी, दिसम्बर 20 -- पीपराकोठी । एसएसबी 71वीं वाहिनी ने अपना 62वां स्थापना दिवस मनाया। सभी सीमा चौकियों द्वारा सशस्त्र सीमा बल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार द्वारा महानिदेशक के संदेश को पढ़ कर सभी बलकर्मियों को सुनाया गया। बताया कि सशस्त्र सीमा बल का गठन भारत चीन युद्ध के बाद वर्ष 1963 में किया गया था। उसके बाद एसएसबी को वर्ष 2001 में भारत नेपाल की 1751 किलोमीटर की खुली सीमा की निगरानी करता है। कहा कि एसएसबी का मूल मंत्र सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व है। एसएसबी ने भारत-नेपाल, भारत-भूटान व भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपनी अलग पहचान बनायी। इन सीमाओं पर तैनात रहने के साथ-साथ देश के कुछ अन्य राज्यों में भी तैनात है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर महिला जवानों को तैनात करने वाला विश्व का यह पहला अर्द्धसैनिक बल है...