चतरा, नवम्बर 11 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 35 वी सशस्त्र सीमा बल (ररइ) द्वारा मंगलवार को परियोजना उच्च विद्यालय बिरहु मे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैनिकों एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह का शुभारंभ वंदे मातरम के सामूहिक गायन से हुआ। इस दौरान जवानों एवं बच्चो ने राष्ट्रधर्म, त्याग और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं। बल के उपनिरीक्षक जडेजा जयदेव सिंह ने वंदे मातरम की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह गीत स्वतंत्रता आंदोलन के समय देशवासियों में जोश व राष्ट्रीय चेतना जगाने का प्रमुख माध्यम बना। वंदे मातरम मात्र गीत नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति श्रद्धा, समर्पण और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने युवा पीढ़ी को राष्ट्रहि...