चतरा, नवम्बर 24 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। सशस्त्र सीमा बल की ओर से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, लावालौंग में एक विशेष शैक्षणिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में राष्ट्रभक्ति, जिम्मेदार नागरिकता एवं सृजनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देना था। इस दौरान विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता का विषय "जिम्मेदार नागरिक" था, जिसमें बालिकाओं ने अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। वहीं चित्रांकन प्रतियोगिता में देशभक्ति, सामाजिक जागरूकता व नैतिक मूल्यों पर आधारित सुंदर चित्र बनाए गए। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ अनुशासन, रचनात्मकता और राष्ट्रीय चेतना विकसित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण...