फतेहपुर, जुलाई 22 -- फतेहपुर, संवाददाता शिव शक्ति अखाड़ा द्वारा सशस्त्र सन्यासी पद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पद यात्रा में शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख मधुराम शरण शिव मौजूद रहे। यात्रा के दौरान शस्त्र प्रदर्शन किया गया। भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम व सीओ मौजूद रहे बिंदकी कस्बे के ललौली रोड स्थित श्री राम जानकी धाम मंदिर से शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख मधुराम शरण शिव के नेतृत्व में सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा कार्यक्रम निकल गया पद यात्रा बिंदकी कस्बे के ललौली रोड ललौली चौराहा मुगल रोड खजुआ चौराहा सहित नगर के प्रमुख मार्गो में हुई। पदयात्रा के दौरान नगर के ललौली चौराहा सहित कई प्रमुख स्थानों पर सशस्त्र संन्यासियों ने शास्त्र का प्रदर्शन किया। पदयात्रा के दौरान बिंदकी के एसडीएम दुर्गेश सिंह यादव, सीओ प्रगति यादव कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लान सिंह ...