श्रीनगर, दिसम्बर 16 -- हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर और एसएसबी ग्वालदम एवं श्रीनगर के बीच सशस्त्र सेनाओं को मजबूती प्रदान किरने के लिए शीघ्र एमओयू किया जाएगा। इस सम्बन्ध में एसएसबी श्रीनगर के डीआईजी सुभाष चन्द्र नेगी और एसएसबी ग्वालदम के डीआईजी डीएन भोम्बे ने सोमवार को विश्वविद्यालय पहुंच कर कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह से शिष्टाचार भेंट की। कुलपति ने एसएसबी की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सशस्त्र सेनाओं को हर सम्भव तरीके से विश्वविद्यालय अपना सहयोग देने के लिए तत्पर है। कुलपति ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एसएसबी की टीम के साथ समन्वय कर एमओयू का कार्यवृत्त शीघ्र ही तैयार कर प्रस्तुत करें। मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो ओपी गुंसाई, डीन एकेडमिक प्रो प्रशान्त कण्डारी, एमबीए के विभागाध्यक्ष प्रो महे...