रुद्रपुर, दिसम्बर 7 -- रुद्रपुर। सशस्त्र झंडा दिवस पर रविवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल चन्द्र प्रकाश कोठारी (सेनि) ने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को प्रतीक झंडा लगाया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह दिवस राष्ट्र की सुरक्षा में जीवन न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने का अवसर है। साथ ही विषम परिस्थितियों में सीमाओं पर तैनात सैनिकों का मनोबल ऊंचा करने और शहीद सैनिकों के आश्रितों और अपंग सैनिकों को विश्वास दिलाया जाता है कि राष्ट्र आपके साथ है। उन्होंने बताया कि झंडा दिवस पर एकत्र धनराशि शहीदों के आश्रितों व अपंग सैनिकों के कल्याण में खर्च की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...