सीवान, अप्रैल 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद बोर्ड को मजबूती प्रदान करने में सशक्त स्थायी समिति की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इस समिति में नप की मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद पदेन सदस्य के रूप में जबकि पांच अन्य सदस्य होते हैं। नगर परिषद की मुख्य पार्षद सेम्पी गुप्ता ने पिछले दिनों सशक्त के पांचों पूर्व सदस्यों को उनके पद से हटाते हुए नए सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए डीएम को पत्र लिखा था। इस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी,नगरपालिका सह डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने सशक्त स्थायी समिति को पुर्नगठित करते हुए पांच सदस्यों को मंगलवार को नामित किया। सदर एसडीओ सुनील कुमार के कार्यालय कक्ष में सशक्त स्थायी समिति की सदस्य व वार्ड 37 की पार्षद प्रेमलता देवी, 39 के रिजवानुल्लाह, 31 के राजकुमार बांसफोर, 28 की गायत्री देवी व वार्ड 38 की पार्षद ...