मुजफ्फरपुर, मार्च 5 -- साहेबगंज, हिसं। डीएम ने 12 मार्च को नगर परिषद साहेबगंज की सशक्त स्थायी समिति के नव मनोनीत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तिथि निर्धारित की है। कलेक्ट्रेट की ओर से इसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र जारी किया गया है। इसमें निर्धारित तिथि को बैठक आयोजित कर शपथ ग्रहण की कार्रवाई पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया गया है। वहीं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ब्रजबिहारी भगत को नव मनोनीत सदस्यों का शपथ ग्रहण कराने के लिए प्राधिकृत किया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने डीएम को आवेदन देकर सशक्त स्थायी समिति के नव मनोनीत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराए जाने का अनुरोध किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...