सुपौल, अगस्त 12 -- एक एजेंडा के प्रस्ताव को भेजा गया साधारण बैठक में नप मुख्यालय स्थित मुख्य पार्षद कक्ष में हुई बैठक फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति सदस्यों की एक बैठक मंगलवार को नगर परिषद स्थित मुख्य पार्षद कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद वीणा देवी एवं संचालन नप के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह ने किया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से गत बैठक की संपुष्टि करने के उपरांत कुल सात मुख्य एजेंडों पर विचार-विमर्श कर छह एजेंडों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। जबकि एक एजेंडा को बोर्ड की साधारण बैठक में भेजा गया। जिन छह एजेंडों पर विचार-विमर्श किया गया, उनमें गत बैठक की संपुष्टि के उपरांत के आगामी 14 और 15 अगस्त, चेहलूम,श्री कृष्ण जन्माष्टमी, श्री महावीरी झंडा पर आयोजित कार्य...