मधुबनी, जून 17 -- मधुबनी। नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की अहम बैठक बुधवार को आयोजित होगी। निगम तैयारी पूरी कर लिया है। बैठक में शहर के विकास से जुड़ी 350 से अधिक योजनाओं को अंतिम मुहर दी जाएगी। निगम कार्यालय के कर्मी व अधिकारी योजनाओं से जुड़े विभागीय प्रावधानों और दस्तावेजों को सहेजने और प्रस्तुत करने में मंगलवार को जुटे हुए रहे। बैठक में नाली-गली निर्माण कार्यों के साथ पेयजल आपूर्ति को लेकर प्रस्तावित योजनाओं को प्रमुखता से लिया जाएगा। महापौर अरुण राय ने बताया कि इस बार की समिति बैठक में आम लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ऐसे प्रस्ताव रखे गए हैं, जो जनता की जिंदगी को बेहतर बनाएंगे। उनकी प्राथमिकता जल-जमाव से राहत, पेयजल की आपूर्ति व मोहल्लों में जर्जर गलियों की मरम्मत है। मौके पर मनीष कुमार सिंह, बद्री प्रसाद राय, अरुण कुमार, प्रका...