भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को मेयर डॉ. बसुंधरा लाल के कार्यालय में आयोजित की जाएगी। नगर आयुक्त ने इस संबंध में सभी सदस्यों को पत्र भेजकर सूचना दी है। इस बैठक का मुख्य एजेंडा स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन पर चर्चा करना है। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श होगा। इसमें आयोजन के लिए बजट का निर्धारण, कार्यक्रम स्थल का चयन, और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं। इसके अलावा, नगर क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के दौरान साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भी विशेष निर्देश जारी किए जाने की संभावना है। मेयर ने बताया कि यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्...