बक्सर, दिसम्बर 2 -- नगर पंचायत चौसा, एक संवाददाता। नगर पंचायत के सशक्त स्थाई समिति को भंग कर लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराकर नया समिति बनाने की मांग वार्ड पार्षदों ने की है। इस मामले में नगर पंचायत के सभी 14 वार्डों में से 13 वार्ड के वार्ड पार्षदों ने मंगलवार को डीएम डॉ विद्यानंद सिंह को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन के माध्यम से सभी वार्ड पार्षदों ने बताया है कि राज्यपाल द्वारा सशक्त स्थाई समिति को भंग कर नया समिति बनाने के लिए विगत मार्च 2025 में आदेश जारी किया किया जा चुका है। वार्ड पार्षदों ने यह भी कहा है कि वर्तमान परिस्थिति में सशक्त स्थाई समिति अपने कर्तव्य का उचित निर्वहन नहीं कर पा रही है। ऐसे में राज्यपाल के निर्देश का पालन करते हुए वर्तमान सशक्त स्थाई समिति को भंग कर निर्वाचन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू किया जाए। ज्ञापन पर हस्ताक्ष...