गिरडीह, जुलाई 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने मंगलवार को टाउन हॉल से नीति आयोग के तहत साप्ताहिक आकांक्षा हाट कार्यक्रम की शुरुआत की। नीति आयोग के तहत वोकल फॉर लोकल इनिशिएटिव के तहत लोकल प्रोडक्ट को चिन्हित कर उनकी ब्रांडिंग करने के लिए ही हाट कार्यक्रम लगा था। जिसका शुभारंभ डीसी के अलावा डीडीसी स्मृता कुमारी, सिविल सर्जन डॉ. शेख मोहम्मद जफरुलाह, एसडीएम सदर श्रीकांत यशवंत विस्पुते आदि ने किया। डीसी ने कहा कि नीति आयोग के तहत साप्ताहिक आकांक्षा हाट कार्यक्रम का आयोजन सभी की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित किया गया है। सभी हेल्थ वर्कर्स व फ्रंट लाइन वर्कस के दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि गिरिडीह जिले को सभी के परस्पर सहयोग और बेहतर समन्वय से यह मुकाम हासिल हुआ है। कहा कि गिरिडीह ने नीति आयोग के 04 इंडिकेटर्स (श...