लोहरदगा, जनवरी 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। सूंड़ी समाज की बैठक लोहरदगा के किस्को नवाडीह मंदिर प्रांगण में मंगलवार को जिला अध्यक्ष रितेश साहू की अध्यक्षता में हुई। इसमे समाज से जुड़े कार्यों को नियमसंगत संचालित करने के लिए ट्रस्ट अधिनियम अंतर्गत पंजीकृत करने के साथ साथ प्रखंड समिति विस्तार, प्रतिभा सम्मान, वैवाहिक परिचय, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को कार्यरूप देने का निर्णय लिया गया। बैठक में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि आगामी 25 जनवरी दिन रविवार को किस्को प्रखंड में सूंड़ी समाज का प्रखंड स्तर सम्मेलन कर नई समिति का चुनाव किया जायेगा। इस दौरान सभी सदस्यों के लिए भोजन व्यवस्था भी की जाएगी। जिला अध्यक्ष रितेश कुमार ने कहा कि अभी के समय मे सशक्त समाज का निर्माण तथा उत्थान हेतु संगठित होकर काम करने...