मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। भाजपा के जिलाध्यक्ष (पूर्वी) विवेक कुमार ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी सशक्त, समृद्ध व स्वावलंबी भारत का निर्माण करनेवाले थे। एक कुशल संगठनकर्ता के रूप में विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित था। उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा। वे जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार को पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। श्रद्धांजलि सभा में उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा जिला पश्चिमी कार्यालय सभागार में शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पि...