रामपुर, नवम्बर 19 -- भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण बेहद जरूरी है, इसलिए एसआईआर प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ नेताओं तक सभी को बीएलओ का पूरा सहयोग करना चाहिए, ताकि एसआईआर के प्रत्येक बिंदु को समय पर और सही तरीके से पूरा किया जा सके। बुधवार को शाहबाद में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में जिलाध्यक्ष ने एसआईआर की प्रक्रिया का विस्तृत विवरण देते हुए कहा कि पार्टी संगठनात्मक मजबूती के लिए इसे आधार स्तंभ मानती है। बैठक में पूर्व विधायक काशीराम दिवाकर, जिला महामंत्री अशोक विश्नोई, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष भटनागर, रविंद्र रवि, नरेंद्र ठाकुर, विवेक पांडेय, सुमित भटनागर, संजय यादव, म...