बक्सर, अक्टूबर 24 -- संदेश मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम में सरकारी कर्मी थे शामिल फोटो संख्या- 37, कैप्सन- शुक्रवार को सिमरी में हरी झंडी दिखा मतदाता जागरूकता रैली को रवाना करते डीडीसी आकाश चौधरी। सिमरी, एक प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व डीडीसी आकाश चौधरी व प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप किया। रैली में मुख्य रूप से शामिल जीविका दीदी और सफाई कर्मचारियों ने संदेश दिया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं की सहभागिता बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव निर्वावन 2025 को लेकर मतदा...