गोरखपुर, मार्च 17 -- ककरही, हिन्दुस्तान संवाद। राम गिरीश राय पीजी कॉलेज, दुबौली में आयोजित रासेयो के सप्त दिवसीय शिविर के पहले दिन सोमवार को मुख्य अतिथि विनोद कुमार ओझा ने कहा कि राष्ट्र के प्रति युवाओं की उदासीनता राष्ट्रीय चिंतन का विषय है। युवाओं को अपनी भूमिका तय करते हुए राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए आगे आना होगा। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नमिता पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं के अंदर राष्ट्र के प्रति स्वाभिमान और सम्मान जागृत करने का माध्यम है। प्रवक्ता सुनील प्रसाद सहित प्राचार्य डॉ. अशोक शाही ने संवैधानिक विशिष्टता के उपबंधों व राष्ट्रीय एकता के कारकों पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...