हापुड़, मई 29 -- स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से प्रशिक्षित एकता आर्य ने कहा कि बेटियों को सिर्फ अपने अधिकारों के लिए ही नहीं बल्कि अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना चाहिए। वह आर्य कन्या इंटर कॉलेज हापुड़ में लग रहे पूर्णतया आवासीय शिविर में बालिकाओं को संबोधित कर बोल रही थी। पूनम आर्य ने कहा कि प्राचीन भारत में अनेकों विदुषी, वीरता से परिपूर्ण अर्थात शास्त्र और शस्त्र में निपुण मातृशक्ति थी, जो आज भी हम सबके लिए प्रेरणा की स्रोत हैं। सशक्त एवं चरित्रवान युवा महिलाओं से ही भारत महान बन सकता है। शिविर में अंकिता आर्य एवं एकता आर्य ने बालिकाओं को विभिन्न योगासन व लाठी चलाने का प्रशिक्षण दिया। बालिकाओं ने अति लग्न के साथ प्रशिक्षण लिया। दयानंद आर्य गुरुकुल चोटी पूरा से आई प्रशिक्षिकाओं ने शिविर में बालिकाओं को विभिन्न प्रकार से तलवार एवं भाल...