औरंगाबाद, सितम्बर 2 -- बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के शुभारंभ के मौके पर जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। इसमें डीएम श्रीकांत शास्त्री, डीडीसी अनन्या सिंह एवं अन्य अधिकारी समेत बड़ी संख्या में जीविका समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मौदी ने बिहार की जीविका दीदीयों के लिए 105 करोड़ रुपये जीविका निधि में ट्रांसफर किए और कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के नए अवसर उत्पन्न करेगी तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी। जीविका समूह ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन लाने का माध्यम बन रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस निधि से जुड़कर महिलाएं न केवल अपने ...