गढ़वा, जुलाई 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सशक्त पंचायत नेत्री अभियान अंतर्गत निर्वाचित महिला मुखियाओं को सशक्त और दक्ष नेतृत्वकर्ता के रूप में तैयार करने के उद्देश्य शुक्रवार को कार्यशाला आयोजित की गई। मौके पर डीसी ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों को नेतृत्व क्षमता, सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित करना था, ताकि पंचायत स्तर पर निर्णय प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभा सकें। उन्होंने कहा कि सशक्त महिलाएं प्रगतिशील समाज के निर्माण के लिए जरूरी है। उससे पहले समाहरणालय के सभागार में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन डीसी दिनेश कुमार यादव, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश सहित अन्य प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से द...