खगडि़या, मई 28 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि सशक्त महिलाएं आज आत्मनिर्भर परिवार, समाज और देश का निर्माण कर रही है। हाल के दिनों में सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर दर्जनों परिवार न सिर्फ आत्मनिर्भर हुई हैं बल्कि समाज मे एक अलग पहचान बनाकर लोगों को प्रेरणा दे रही हैं। यह बातें पसराहा थाना के स्वास्थ्य उपकेंद्र, सोनडीहा के प्रांगण में सोमवार को जीविका के तुलसी ग्राम संगठन की सदस्यों के बीच महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका के गोगरी प्रखंड समन्यवक राकेश कुमार ने संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि महिला संवाद कर्यक्रम प्रखंड प्रमिला कुमारी के माध्यम से एकता सीएलएफ के अंतर्गत अलग-अलग पंचायत में आयोजित किया जा रहा है। सहयोगी पूजा कुमारी, प्रज्ञा भारती, संजीत कुमार, रंजना देवी, कंचनमाला, मौसम कुमारी, शीला कुमारी,लक्ष्मी देवी के सफल प्रयास से सोनडीहा म...