हरिद्वार, फरवरी 22 -- हरिद्वार, संवाददाता। महानगर व्यापार मंडल ने सशक्त भू कानून लागू करने पर खुशी जताकर सीएम का आभार जताया। विश्वास पुरी की अध्यक्षता में बैठक में महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार को भू कानून से बाहर रखकर सरकार ने सही कार्य किया है। कहा कि हरिद्वार जिले में उद्यमियों के हिसाब से कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं और भविष्य के हिसाब से यहां ऐसे कार्य हो रहे हैं। इसका सीधा जुड़ाव व्यापारिक दृष्टिकोण से अन्य राज्यों से है। इससे यहां के व्यापार को प्रगति मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...