शामली, जुलाई 11 -- सशक्त भारत मंच द्वारा गुरूवार को संविधान जानो विषय पर तीन संगोष्ठियों का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और समाज के जागरूक नागरिकों को भारतीय संविधान के मूल तत्वों, अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग करना रहा। गुरूवार को प्रथम संगोष्ठी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, द्वितीय संगोष्ठी श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज, तृतीय संगोष्ठी हिंदू कन्या इंटर कॉलेज शामली में आयोजित की गई। मुख्य वक्ता शिक्षविद निपुण आलमबायन रहे। जिन्होंने भारतीय संविधान की प्रस्तावना, मूल अधिकार, कर्तव्य और लोकतंत्र की भावना पर विस्तार से सारगर्भित व्याख्यान दिया। इस अवसर पर हिंदू कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अल्का संगल, रेणुका भारद्वाज, मधुबाला, मधु तोमर, मीरा संगल, प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, सतीश आत्रेय, रामनाथ, फू...