मैनपुरी, जनवरी 20 -- आलीपुरखेड़ा में हिन्दू सम्मेलन की तैयारियां चल रही हैं। हिन्दू सम्मेलन को लेकर मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। जानकारी दी गई कि आठ फरवरी को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। मंगलवार को कस्बा के वंशीधर शारदादेवी महाविद्यालय परिसर में बैठक हुई। बैठक में आरएसएस के सह जिला कार्यवाह आशुतोष ने कहा कि सशक्त भारत के निर्माण के लिए हिन्दू समाज का संगठित होना अत्यंत आवश्यक है। हमें जातिवाद को तोड़कर राष्ट्रवाद से जोड़ने का कार्य करना होगा। आर्यपुर आलीपुरखेड़ा के वंशीधर शारदादेवी महाविद्यालय में हिन्दू सम्मेलन होने जा रहा है। इसके लिए सभी लोग जुट जाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमें प्रमोद गुप्ता को अध्यक्ष, आदेश को सचिव बनाया गया। इस मौके पर अमित,...