कानपुर, जनवरी 24 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर मेट्रो ने शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रायमा अकादमी के सहयोग से 'सशक्त बेटी, सशक्त भारत' विषय पर चित्रकला गतिविधि और मेट्रो जॉयराइड का आयोजन किया। हमीरपुर स्थित स्प्रिंगफील्ड अकादमी से आए विद्यार्थियों के लिए भी मेट्रो ने शैक्षणिक भ्रमण कराया। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा मत उप्र मेट्रो के सभी विभागों में हमारी बेटियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ट्रेन परिचालन और रखरखाव जैसे प्रमुख तकनीकी क्षेत्रों में हमारे कार्यबल का एक बड़ा हिस्सा महिलाओं का है, जो अपनी दक्षता और समर्पण से संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...