बिहारशरीफ, अक्टूबर 11 -- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस : सशक्त बालिका से ही होगा सशक्त समाज का निर्माण बाल विवाह व दहेज समाज के लिए अभिशाप छोटी पहाड़ी कन्या मध्य विद्यालय में छात्राओं को किया गया प्रेरित फोटो : बाल विवाह : बिहारशरीफ छोटी पहाड़ी कन्या मध्य विद्यालय में शनिवार को छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम में शामिल आईसीडीएस डीपीओ अर्चना कुमारी व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सशक्त बालिका से ही सशक्त समाज का निर्माण होगा। इसके लिए बेटियों को बिना किसी भेदभाव के पढ़ाएं, उन्हें शिक्षित बनाएं। बाल विवाह व दहेज समाज के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है। इस कुरीति के चक्कर में आज भी बेटियों को जान गंवानी पड़ रही है। इसका समजा से खात्मा होना चाहिए। यह तभी संभव है जब बेटियां शिक्षित होंगी। बिहारशरीफ छोटी पहाड़ी क...