सिद्धार्थ, नवम्बर 5 -- सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर क्षेत्र के सोहना स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे सात दिवसीय संगीतमय राष्ट्र जागरण एवं पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ के पांचवें दिन सोमवार की रात कथा व्यास सुशीला ठाकुर ने व्यक्ति, परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण के संबंध पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि सशक्त परिवार ही सशक्त समाज और सशक्त राष्ट्र की नींव रखता है। उन्होंने कहा कि युग परिवर्तन की शुरुआत व्यक्ति के आत्म संशोधन से होती है। जब इंसान अपने भीतर संस्कार, संयम और सदगुणों को अपनाता है तभी परिवार में शांति, समाज में सद्भावना और देश में प्रगति का मार्ग खुलता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने आचरण, विचार और कर्म में सुधार लाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकता है। उन्होंने श्रद्धालुओं को गायत्री मंत्र के नियमित जप, सत्स...