सिमडेगा, दिसम्बर 5 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। छोटानागपुर कल्याण निकेतन ने सशक्त पंचायत सुरक्षित नारी अभियान के तहत शुक्रवार को जागरुकता अभियान शुरु किया। प्रखंड के कोंमेंजरा, मरोमड़ेगा और टुकुपानी पंचायतों के कुल 14 गांवों में जागरूकता रथ के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम, डायन कुप्रथा का उन्मूलन, महिला जन प्रतिनिधियों की नेतृत्व क्षमता को सुदृढ़ करना और घरेलू हिंसा के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव को समझाना है। जागरुकता रथ को कोंमेंजरा पंचायत से रवाना किया गया। जहां पंचायत मुखिया सुषमा बिलुंग ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। रथ के साथ चल रही नुक्कड़ नाटक टीम गांव गांव में संवाद आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज में व्याप्त अंधविश्वास, हिंसा और लैंगिक असमानता पर प्र...