पीलीभीत, मार्च 5 -- नई दिल्ली में आयोजित पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार की ओर से सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में जनपद की मरौरी ब्लाक प्रमुख ने प्रतिभाग करके जनपद को गौरवान्वित किया है। देश के अन्य स्थानों से आए प्रतिनिधियों से मुलाकात की। सशक्त पंचायत नेत्री अभियान कार्यक्रम में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के केंद्रीय मंत्रियों और अधिकारियों ने भागीदारी की। नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें जनपद से मरौरी ब्लाक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा समेत चार महिलाओं को आमंत्रित किया गया था। कार्यशाला में देश के कोने-कोन से आए निर्वाचित महिला पंचायत जन प्रतिनिधियों ने अपने-अपने राज्यों की वेशभूषा में एकत्र हुए। महिला सशक्तीकरण को ले...