कोडरमा, जुलाई 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। डीपीआरसी भवन, कोडरमा में योजना अंतर्गत सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान के तहत जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन सेामवार को किया गया। इस अवसर पर जिले की सभी महिला मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव और जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि, मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिला प्रतिनिधियों की नेतृत्व क्षमता को सशक्त करना, पंचायती राज व्यवस्था में उनकी सक्रिय भूमिका को और मजबूत बनाना तथा ग्राम स्तर पर सुशासन को बढ़ावा देना है। प्रशिक्...